Dec 19, 2023, 09:53 AM IST

सबसे पहले कब और किस चीज की हुई थी नीलामी

DNA WEB DESK

आज IPL 2024 के लिए तीन सौ से ज्यादा खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है

अब दुनियाभर में जमीन, गाड़ियों, घरों और कई अन्य चीजों की नीलामी होती रहती है

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में पहली बार कब और किस चीज की नीलामी हुई थी?

ऐतिहासिक तथ्यों के मुताबिक, सबसे पहली बार नीलामी बेबीलोन में 500 BC में हुई थी

उस समय महिलाओं को संपत्ति मानते हुए उनकी नीलामी की जाती थी और उनकी सुंदरता के हिसाब से बोली लगती थी

आगे चलकर इसी तरह गुलामों की नीलामी भी की जाने लगी और कई देशों के लोग मिलकर बोली लगाने लगे

रोमन साम्राज्य में लगभग हर किसी चीज की नीलामी होने लगी थी और सबसे ज्यादा नीलामी गुलामों की होती थी

आधुनिक नीलामी को देखें तो 17वीं शताब्दी में लंदन के कॉफी हाउस और पब में आर्ट वर्क की नीलामी होती थी

दुनिया का सबसे बड़ी ऑक्शन हाउस Christie's भी साल 1766 में बना था