Feb 13, 2024, 01:38 PM IST

कौन थी वो मुगल रानी, जिनकी जिंदगी थी गरीबों के नाम 

Rahish Khan

मुगल सल्तनत के ऐसे हजारों किस्से हैं जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं.

लेकिन ज्यादातर मुगल बादशाहों की कहानियों के बारे में जिक्र किया गया है.

लेकिन आज हम एक ऐसी मुगल बेगम के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों के लिए समर्पित कर दिया था.

यह बेगम मुगल बादशाह हुमायूं की पत्नी बेगा बेगम थीं.

बेगा बेगम ने अपनी पूरी जिंदगी गरीबों की देखभाल के लिए समर्पित कर दी थी.

वह हर गरीब की जरूरत को पूरी करती थीं. कोई भी शख्स उनके दरबार से खाली हाथ नहीं जाता था.

खाना खिलाना, उनके लिए रहने का बंदोबस्त करना यह उनके काम का हिस्सा था.

हुमायूं की बेगम को जान-ए-कलां के नाम से भी जाता था. वह 1560 के दशक में हज यात्रा पर गई थीं.

हज करने वालीं बेगा बेगम मुगल सल्तनत की पहली महिला बनी थीं.