Dec 4, 2023, 09:11 PM IST

भारत का वो शख्स जिसने दान किया था 5 हजार किलो सोना

Rahish Khan

देश में इस समय मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा जैसे अमीर लोग हैं. लेकिन आजादी से पहले एक व्यक्ति इनसे भी अमीर था.

जिनकी संपत्ति अंबानी से भी कई गुना थी.यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि हैदराबाद के निजाम उस्मान अली खान थे.

उस दौरान निजाम उस्मान अली खान की संपत्ति 236 अरब डॉलर आंकी गई थी. जबकि आज मुकेश अंबानी की संपत्ति 29.9 अरब डॉलर ही है.

1965 में पाकिस्तान से युद्ध के बाद जब भारत फाइनेंशियली कमजोर हो गया था तो निजाम ने 5,000 किलो सोना देश के राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान दिया था.

 निजाम ने 5,000 किलो यह सोना हैदराबाद यात्रा के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दिया था.

ईस्‍ट इंडिया कंपनी के मुताबिक, भारत के पहले और सबसे अमीर अरबपति निजाम मीर उस्मान अली खान थे.

उस दौरान निजाम 20 करोड़ डॉलर (1340 करोड़ रुपये) की कीमत वाले डायमंड का यूज पेपरवेट के तौर पर किया करते थे.

हैदराबाद के निजाम का शासन मुगल निजामशाही के तौर पर 31 जुलाई, 1720 को शुरू था. उन्होंने 1948 तक 224 वर्षों तक शासन किया.

इसकी नींव मीर कमारुद्दीन खान ने रखी थी. उस्मान अली खान इस डाइनेस्टी के आखिरी निजाम थे.

इतिहास में इन निजामों ने अपने लिए एक खास जगह बनाई. ये अपने अपार धन-दौलत के साथ ही भोग-विलासिता के लिए भी जाने जाते थे.