Jul 16, 2023, 09:12 PM IST

विधायकों के आधार पर देश में कौन सी हैं 5 बड़ी पार्टियां, जानें MLA की संख्या

DNA WEB DESK

इस साल देश के तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं.

2024 लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्यों में हार जीत पार्टियों के भविष्य का फैसला करेंगी.

इसी के मदद्देनजर मोदी को टक्कर देने के लिए विपक्षी दल एक साथ आने की रणनीति बना रहे हैं.

मौजूदा वक्त में बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी नेतृ्त्व वाली NDA की 15 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में सरकार है.

देशभर में BJP के 1361 विधायक हैं. यूपी में 255, गुजरात में 156, MP में 130 और महाराष्ट्र में 105 विधायक हैं.

दूसरे नंबर पर कांग्रेस है. जिसके देशभर में इस समय 723 विधायक हैं. कांग्रेस की 4 राज्यों में सरकार है.

मौजूदा समय में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी TMC है. जिसके कुल 226 विधायक हैं. इनमें 220 बंगाल में हैं.

इस सूची में चौथे नंबर पर अरविंद केजरीवाल की AAP है. जिसके देशभर में कुल 161 MLA हैं. इनमें 92 पंजाब और 62 दिल्ली में हैं.

पांचवें स्थान पर आंध्र प्रदेश के CM वाईएस जगन मोहन रेड्डी की YSRCP है. जिसके देशभर में 147 विधायक हैं.