Nov 14, 2023, 11:43 AM IST

ट्रेन छूट जाने पर इन आसान तरीकों से पाएं टिकट का पूरा रिफंड

Rahish Khan

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कई बल्लेलबाजों ने शतक बनाए हैं. 

इन हालात में यात्री अपनी टिकट का पैसा रेलवे से कैसे वापस लें, इसके आसान उपाए आज हम आपको बता रहे हैं.

रेलवे कनेक्टिंग यात्रियों को कनेक्टिंग ट्रेनों के लिए PNR लिंक करने की अनुमति देता है, जिससे रिफंड मिलने में आसानी हो जाती है.

रिफंड के लिए आपको टीडीआर (Ticket Deposit Receipt-TDR) दाखिल करना होगा.

यात्री चार्टिंग स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के एक घंटे के भीतर टीडीआर फाइल कर सकते हैं. याद रहे 1 घंटे गुजर जाने के बाद आप रिफंड की मांग नहीं कर सकते. 

टीडीआर फाइल करने की सुविधा यात्री को ऑनलाइन और ऑफलाइन, रेलवे उपलब्‍ध करवाता है.

ऑनालाइन TDR भरने के लिए यात्री को RCTC साइट पर जाना होगा. फिर Booked Ticket History करें. बुक किए गए टिकट्स और यात्रा की तारीख सेलेक्ट करें.

फिर PNR को सेलेक्ट करें- File TDR बटन पर क्लिक करें. टिकट डिटेल्स से यात्री का नाम सेलेक्ट करें. लिस्ट बॉक्स से ट्रेन छूटने की वजह सेलेक्ट करें या खुद से टाइप करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें.

ऑफलाइन या ऑनलाइन TDR भरने के 45 दिन के भीतर आपकी टिकटा का पूरा रिफंड वापस आ जाएगा.