Aug 17, 2023, 05:45 PM IST

जब आधी रात को लाल किला छोड़कर भागी थी ये मुगल शहजादी

DNA WEB DESK

भारत पर मुगलों ने 300 साल से अधिक समय तक राज किया. मुगल साम्राज्य की नींव बाबर ने रखी थी.

इन मुगल राजाओं में किसी का झुकाव सकारत्मक रहा तो किसकी का नकारत्मक था.

लेकिन इन सबके बीच एक मुगल शहजादी की दर्दभरी कहानी भी है. जो आधी रात अचानक लाल किला छोड़कर भाग गई थी.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं मुगल शहजादी कुलसुम जमानी बेगम की. बहादुर शाह जफर की सबसे लाडली कुलसुम ही थी.

कुलसुम जमानी बेगम को लाल किले में किसी भी चीज की कमी नहीं थी. नौकर चाकर से लेकर हर तरह की सुविधाएं थीं.

1857 के गदर में अंग्रेजों ने लाल किले को घेर लिया था. बादशाह का खानदान जान बचाकर किला छोड़ रहा था.

अंग्रेज भूखे भेड़िये तरह शहजादियों पर अत्याचार करने के लिए ढूंढ रहे थे. इस डर की वजह से शहजादियां भी बेबस भटक रही थीं.

इस बीच मुगल खानदान की सबसे लाड़ली शहजादी कुलसुम बेगम ने भी आधी रात को लाल किला छोड़ दिया था.

मशहूर इतिहासकर ख्वाजा हसन निजामी ने अपनी किताब में लिखा कि लाल किले से निकलने के बाद कुलसुम बेगम की बुरी हालत हो गई थी.

वो जमीन पर सोने को मजबूर हो गई थीं. आखिरी दिनों में उन्हें दरगाह हजरत चिराग दिल्ली में एक कोन में पड़े देखा गया था.