Jun 26, 2023, 12:14 PM IST

दिल्ली के चांदनी चौक में बहती थी नहर, जानिए अब कहां चली गई

DNA WEB DESK

फिरोजशाह तुगलक ने 14वीं शताब्दी में बनवाई थी 75 मील लंबी नहर

लाल किले के निर्माण के समय पानी की समस्या दूर करने के लिए बढ़ाई गई इसकी लंबाई

मुगल शासक शाहजहां ने अपने इंजीनियर अली मर्दन खान को दिया था नहर बनवाने का जिम्मा

शाहजहां ने इसे लाल किले से भी होकर गुजारा जहां ये नहर-ए-बहिस्त में मिल जाती थी

उर्दू बाजार, जोहारी बाजार, अशर्फी बाजार और फतेहपुरी बाजार में बंटा हुआ था चांदनी चौक

सितारे वाली नहर और नहर-ए-बहिस्त यानी नहर-ए-फैज़ के लिए मशहूर था चांदनी चौक

समय के साथ-साथ यह नहर पूरी तरह से खत्म हो गई है, चांदनी चौक में नहीं है कोई नामों निशान

उस समय के फैज़ बाजार को ही आज दरियागंज मार्केट कहा जाता है जो किताबों के लिए मशहूर है

1739 में नादिर शाह के आक्रमण के समय जमकर लूटा गया और तबाह कर दिया गया चांदनी चौक