Dec 3, 2023, 02:42 PM IST

राजस्थान चुनाव में 'BAP' ने जीती पहली सीट

Rahish Khan

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रुझानों में राज्य में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है. 

इस चुनाव में कांग्रेस के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत का जादू फेल हो गया है.

पेपर लीक, लीकेज और लाल डायरी जैसे मुद्दे बीजेपी ने चुनाव प्रचार में जमकर भुनाए. जिसकी वजह से 5 साल बाद राज्य में वापसी की.

राजस्थान चुनाव में पहली जीत की बात करें तो बीजेपी या कांग्रेस के उम्मीदवार को नहीं मिली, बल्कि तीसरी पार्टी के नेता बाजी मार ले गए.

बांसवाड़ा जिले की चौरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के उम्मीदवार राजकुमार रोत को पहली जीत मिली.

राजकुमार रोत ने बीजेपी के सुशील कटारा और कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को हरा दिया. राजकुमार रोत करीब 70,000 वोटों से जीते हैं.

BAP के राजकुमार रोत को 1,11,150 वोट, बीजेपी के सुशील कटारा को 41,984 वोट और कांग्रेस के उम्मीदवार ताराचंद भगोरा 28,120 वोट मिले.

आम आदमी पार्टी ने यहां शंकरलाल को मैदान में उतारा था, जिनके खाते में सिर्फ 1914 वोट आए.