Jan 9, 2024, 08:55 AM IST

किस देश के पास है सबसे ज्यादा सोना

Nilesh

बीते कुछ सालों में निवेश के सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर उभरा है सोना

सोने की कीमतों में हर साल उछाल देखा जा रहा है और बेहतर रिटर्न भी मिल रहा है

यही वजह है कि हर देश के गोल्ड रिजर्व की गिनती भी होती है कि उसके पास कितना सोना है

सोने का जमकर आयात करने वाले भारत के पास लगभग 25 हजार टन सोना मौजूद है

यह सोना भारत की जीडीपी के लगभग 40 प्रतिशत हिस्से के बराबर है

पूरी दुनिया में मौजूद सोने का 11 फीसदी हिस्सा भारत के पास ही है

दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका पर है और उसके पास 8133.5 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व मौजूद है

दूसरे नंबर पर जर्मनी है जिसके पास सोने का भंडार 3359.1 मीट्रिक टन है

दुनियाभर में सोने के रिजर्व के मामले में भारत 9वें नंबर पर है