Nov 24, 2023, 01:22 PM IST

कौन हैं अर्नोल्ड डिक्स, जो उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए बने देवदूत

Rahish Khan

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फिछले 13 दिन से फंसे 41 मजदूरों को आज सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.

रेस्क्यू कर रहे अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि अगर कोई रुकावट नहीं आई तो शुक्रवार शाम तक सभी मजदूरों को टनल से बाहर निकाल लिया जाएगा.

पांच एजेंसियां ओएनजीसी, एसजेवीएनएल, आरवीएनएल, एनएचआईडीसीएल और टीएचडीसीएल, सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकाले के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.

इन सबके के बीच एक शख्स ऐसा है जिनकी वजह से मजदूरों का सुरक्षित बाहर निकालने का भरोसा और भी मजबूत हो गया है.

उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने नई ऊंचाइयों को छुआ.

अर्नोल्ड डिक्स इस तरह के अब तक कई सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर चुके हैं. इसलिए उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की जिम्मेदारी उन्हीं को दी गई है. 

अर्नोल्ड डिक्स की सूझबूझ का नतीजा है कि एक पाइप के जरिए मजदूरों को खाना भेजा गया और उनसे वीडियो के जरिए लाइव बातचीत की गई.

अर्नोल्ड ने कई प्राकृतिक आपदाओं में खास भूमिका निभाई है. इसलिए उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन का एक्सपर्ट माना जाता है.

प्रोजेक्ट के निर्माण से लेकर टेक्नीकल तक, हर चीज में आर्नोल्ड डिक्स के नेतृत्व में काम पूरा किया जाता है.