Jan 26, 2024, 09:34 AM IST

कौन है वो विदेशी जिसे पद्म भूषण दे रही है भारत सरकार

Nilesh

भारत सरकार ने 2024 के लिए कुल 132 हस्तियों को पद्म पुरस्कार देने का ऐलान किया है

इन 132 नामों में एक विदेशी शख्स भी है जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है

दरअसल इस बार फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लिउ को भी पद्म भूषण दिया जाना है

फॉक्सकॉन एक ताइवानी कंपनी है जो चिप बनाने का काम करती है

यंग लिउ ने 1988 में यंग माइक्रो सिस्टम्स की स्थापना की थी

इसके बाद वह कई और कंपनियां बना चुके हैं और कई दशकों से इसी क्षेत्र में सक्रिय हैं

ताइवानी कंपनी के अधिकारी को पुरस्कार देना रणनीतिक रूप से भी काफी अहम माना जा रहा है

चिप निर्माण से संबंधित प्रोजेक्ट के सिलसिले में कई बार भारत आ चुके हैं यंग लिउ

यंग लिउ पीएम नरेंद्र मोदी और कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं