Jan 16, 2024, 08:32 AM IST

कौन थे पहले शंकराचार्य, कैसे बन गए महान

Nilesh

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिए बयानों को लेकर खूब चर्चा में हैं शंकराचार्य

शंकराचार्य को भारत में हिंदू धर्म में सर्वोच्च माना जाता है और चारों मठों की अपनी महत्ता है

इन चारों मठों की स्थापना आदि शंकराचार्य ने की थी जिन्होंने सनातन धर्म के लिए खूब काम किया

केरल के कलाडी नामक स्थान पर नम्बूदी ब्राह्मण शिवगुरु और आर्याम्बा के घर पैदा हुए बालक का नाम था शंकर

बहुत कम उम्र में ही संन्यास लेने वाले यही शंकर आगे चलकर शंकराचार्य बने और चारों मठ स्थापित किए

शंकराचार्य ने अपने चार शिष्यों को इन चारों का मठों का मठाधीश नियुक्त किया था

शंकराचार्य ने 'ब्रह्म ही सत्य है और जगत माया है' के दर्शन का प्रचार किया और इसी सूक्त वाक्य के तहत काम किया

सिर्फ 32 साल तक जिए आदि शंकराचार्य ने हिंदू धर्म को केंद्रित और एकीकृत करने की ओर काम किया

शंकराचार्य ने केदारनाथ में प्राण त्यागे थे इसलिए केदारनाथ धाम के पीछे ही उनकी समाधि बनाई गई है