Mar 11, 2024, 11:50 AM IST

यहां आज भी चलती है भाप वाली ट्रेन, किराया हवाई जहाज से भी ज्यादा

Nilesh

साल 1885 में चलने वाला यानी लगभग 169 साल पुराना एक भाप इंजन अभी भी चल रहा है

इस इंजन को दिल्ली और रेवाड़ी के बीच चलने वाली फेयरी क्वीन एक्सप्रेस में लगाया गया है

कई बार बंद की जा चुकी यह ट्रेन अब भी चल रही है और यह देखने में भी काफी खूबसूरत है

सुबह 10:30 बजे दिल्ली कैंट से चलने वाली यह ट्रेन दोपहर 1 बजे हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचती है

रेवाड़ी से शाम 4:15 बजे चलकर ह ट्रेन शाम को 6:15 बजे दिल्ली आ जाती है

अक्टूबर से मार्च तक दूसरे और चौथे शनिवार को चलाई जाती है यह ट्रेन

इतने छोटे से सफर के लिए एक व्यक्ति का किराया 10 हजार रुपये है

साल 2011 में एक चोरी के दौरान इस ट्रेन के कई पार्ट चोरी हो गए थे जिसके बाद इसे चलाने में बहुत मुश्किल हुई

सिर्फ 2 बोगी वाली इस ट्रेन का इंटीरियर किसी फाइव स्टार होटल के जैसा है