Mar 11, 2024, 09:42 AM IST

भारत के इस गांव में सीटी बजाकर होती है बात

Nilesh

भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र कई वजहों से बेहद खास और अनोखा माना जाता है

इसी पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में कई अलग-अलग परंपराएं भी हैं

मेघालय में एक ऐसा गांव है जहां लोग आपसी बातचीत के लिए बोलते बहुत कम हैं

यहां के लोग सीटी बजाकर आपस में बात करते हैं और सामने वाला सीटी बजाकर ही जवाब भी देता है

यह कोंगथोंग गांव मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से 60 किलोमीटर दूर है

यह कोंगथोंग गांव मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से 60 किलोमीटर दूर है

लोगों को बुलाने के लिए इसी धुन वाले नाम का इस्तेमाल सीटी बजाकर किया जाता है

एक बार गुंडों से बचने के लिए एक शख्स ने अपने दोस्तों को बुलाने के लिए निकाली थी अलग-अलग आवाज

उसी के बाद से कोंगथोंग गांव में सीटी बजाकर बुलाने की यह परंपरा शुरू हो गई