Sep 5, 2024, 10:53 PM IST

स्वच्छ भारत मिशन से हर साल बच रही 70 हजार शिशुओं  की जान, स्टडी का दावा

Meena Prajapati

स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है.  हाल ही में एक स्टडी में दावा किया गया है कि इस मिशन के तहत 60 से 70 हजार नवजात शिशुओं की मृत्यु को रोकने में मदद मिली है.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण 2000 से 2020 के बीच सालाना लगभग 60,000 से 70,000 नवजात शिशुओं की मृत्यु को रोकने में बड़ा कारक थी. 

सहकर्मी-समीक्षित पत्रिका नेचर में छपी एक स्टडी में इसकी जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार में X पर भी लिखा और स्टडी का लिंक भी साझा किया.

पीटीआई के मुताबिक, अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ताओं ने 20 वर्षों में 35 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और 600 से अधिक जिलों को कवर किया है. 

स्टडी के अनुसार, जिला स्तर पर शौचालय तक पहुंच मे 10% का सुधार, शिशु मृत्यु दर में 0.9% अंकों की कमी और 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में 1.1 अंकों की कमी हुई है. 

किसी जिले में शौचालय कवरेज में 30% या उससे अधिक सुधार होने पर नवजात मृत्यु दर में कमी हुई है. स्टडी के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वच्छता कार्यक्रम की वजह से ही ये सुधार हुए हैं. 

शहरी केंद्रो को खुले में शौच मुक्त बाने के लिए साल 2014 में इस मिशन की शुरुआत की गई थी. 

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, मिशन का दूसरा चरण लागू किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 2026 तक भारतीय शहरों को कचरा मुक्त बनाना है. 

पीएम ने X पर पोस्ट साझा कर लिखा कि बेहतर साफ-सफाई भारत में जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तनकारी कदम साबित हुई है.