Apr 9, 2025, 08:00 AM IST

भारत का वो खूंखार डाकू, जो उंगलियां काटकर गले में पहनता था माला

Raja Ram

क्या आपने सुना है उस डाकू के बारे में, जो लोगों की उंगलियां काटकर गले में माला बनाकर पहनता था?

प्राचीन भारत के एक घने जंगल में एक खूंखार डाकू का खौफ था, जो राहगीरों को बेरहमी से मार देता था.

उसका नाम था अंगुलिमाल. एक ऐसा नाम जिसे सुनकर ही लोगों की रूह कांप जाती थी.

कहा जाता है कि अंगुलिमाल अब तक सैकड़ों लोगों की जान ले चुका था और उनकी कटी हुई उंगलियों की माला पहनता था.

गांववाले उसकी दरिंदगी से इतने डरे हुए थे कि जंगल की ओर जाने से भी कतराते थे.

लेकिन एक दिन एक महापुरुष उस खतरनाक डाकू से मिलने जंगल की ओर निकल पड़े.

वो महापुरुष थे भगवान गौतम बुद्ध जो निडर होकर अंगुलिमाल से मिलने पहुंचे.

बुद्ध की सीख ने अंगुलिमाल का जीवन बदल दिया और वो खूंखार डाकू एक शांतिप्रिय भिक्षु बन गया.