Jul 22, 2024, 10:39 PM IST

इस तवायफ को लोग क्यों कहने लगे थे 'गुलाबो'

Aditya Prakash

पुर्णिया में लगता है गुलाब बाग मेला. देश और दुनिया से लोग इस मेले में घूमने आते हैं.

इसी मेले के बगल में है लखनझड़ी. यहां एक जमाने में मशहूर तवायफों की महफिल जमा करती थी.

लखनझड़ी में रहती थी मशहूर तवायफ गुलाब बाई जान, इनकी खूबसूरती के दिवाने पूरी दुनिया में फैले हुए थे.

तीखे नयन नक्श और उसपर से काजल का छौंका और साथ में मचलती हुई चाल.

अजंता एलोरा वाला शरीर, पुरुषों को लुभाने वाली कातिलाना अदा, लंबी चोटी पर गोल गोल से चांद और सितारे.

लोग उसकी खूबसूरती की वजह से उसे गुलाबो कहते थे. उसका नृत्य देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे.

गुलाबों की महफिल के आस-पास लोगों का हुजूम लगा रहता था. आस-पास पान और बाकी चीजों की दुकानें खूब चलती थी.