Apr 19, 2025, 02:52 PM IST
भारत का सबसे महंगा डाकू, जिसके नाम से कांपता था पूरा चंबल
Raja Ram
चंबल घाटी, एक ऐसा स्थान जहां एक समय डाकुओं का राज था. वहां एक ऐसा नाम उभरा जिसने पूरी घाटी को भयभीत कर दिया.
उसका आतंक इतना बढ़ चुका था कि ना केवल चंबल, बल्कि राज्य और केंद्र सरकार भी उसे पकड़ने के लिए तंत्र काम में ला रही थी.
चंबल के जंगलों में छिपे होने के बावजूद, उसे पकड़ने कि साहस कोई नहीं कर पाता था
उसकी दहशत का आलम यह था कि जब भी उसका नाम लिया जाता, पूरे इलाके में सन्नाटा छा जाता.
यह डाकू अपने कारनामों से इतना कुख्यात हो चुका था कि उसे पकड़ने के लिए राज्य सरकार ने करीब तीन लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.
यह इनाम किसी भी डाकू पर रखे जाने वाला सबसे महंगा इनाम था, जो उसकी खतरनाक पहचान को और भी साबित करता था.
आखिरकार, यह डाकू कौन था? कौन था वह शख्स जिसकी दहशत से चंबल की पूरी घाटी कांपती थी?
यह था मोहर सिंह गुर्जर, वह नाम जिसने चंबल की घाटी में अपने आतंक से शासन और पुलिस दोनों को चुनौती दी थी.
Next:
भारत के वो 5 सबसे कुख्यात डाकू जिनका नाम सुनते ही कांप उठते थे लोग
Click To More..