Mar 6, 2025, 09:20 PM IST
भारत का वो जहरीला राजा, जिसका संपर्क बन जाता था मौत का कारण
Raja Ram
भारत का इतिहास अनगिनत रहस्यों से भरा हुआ है. लेकिन एक ऐसा राजा था, जिसके जहरीलेपन की कहानी आज भी लोगों को हैरान कर देती है.
गुजरात का ये राजा सुल्तान महमूद बेगड़ा था. उसे इतिहास में उसकी खाने की आदतों और जहरीले शरीर के लिए जाना जाता है.
कहते हैं कि महमूद बेगड़ा के पिता ने बचपन से ही उसे खाने में हल्का जहर मिलाकर देना शुरू कर दिया था, ताकि वह किसी भी साजिश से बच सके.
इतिहासकारों के मुताबिक, अगर कोई मक्खी या मच्छर भी सुल्तान के शरीर पर बैठता था, तो उसकी तुरंत मौत हो जाती थी.
इतना ही नहीं, जो भी महिला महमूद बेगड़ा के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी, उसकी भी मौत हो जाती थी.
इटैलियन यात्री लुडोविको डि वर्थेमा के मुताबिक, अगर सुल्तान पान खाकर किसी के ऊपर थूक देता था, तो उस व्यक्ति की आधे घंटे में मौत हो जाती थी.
महमूद बेगड़ा अपनी बड़ी-बड़ी मूंछों की वजह से भी मशहूर था, जिन्हें वह साफे की तरह सिर पर बांध लेता था.
महमूद बेगड़ा का जहरीला स्वभाव आज भी इतिहास की रहस्यमयी कहानियों में से एक है, जो लोगों को हैरान कर देता है.
Next:
भारत के वो 5 सबसे कुख्यात डाकू जिनका नाम सुनते ही कांप उठते थे लोग
Click To More..