Dec 31, 2024, 09:14 AM IST

भारत के इन जगहों पर स्नोफॉल का नजारा देख भूल जाएंगे स्विट्जरलैंड और यूरोप

Smita Mugdha

स्नोफॉल और बर्फ से ढके खूबसूरत नजारों के लिए लोग स्विट्जरलैंड और यूरोप के दूसरे देश जाते हैं. 

भारत में ही स्नोफॉल के खूबसूरत नजारे आप देख सकते हैं जिनकी सुंदरता किसी लिहाज से यूरोपीय देशों से कम नहीं है. 

इन सर्दियों में स्नोफॉल देखने के लिए विदेश जाने के बजाय भारत के इन शहरों को चुन सकते हैं. 

स्नोफॉल के खूबसूरत नजारों के लिए कश्मीर बेस्ट जगह है. पहलगाम, सोनमर्ग, गुलमर्ग जैसे जगहों की खूबसूरती देखते बनती है. 

बर्फबारी के खूबसूरत नजारों के साथ बजट में घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश का शहर मनाली भी अच्छा विकल्प हैं. 

उत्तराखंड के औली में भी खूब बर्फबारी होती है. यहां आप दोस्तों और फैमिली के साथ स्कीइंग का मजा ले सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी बर्फबारी होती है और स्नोफॉल देखने के लिए यह सुंदर जगह है.

स्पीति वैली को लिटिल तिब्बत कहा जाता है. यहां बर्फबारी के साथ चंद्रताल झील और बौद्ध मठों में भी घूम सकते हैं.

इन जगहों पर स्नोफॉल के साथ भारत की सांस्कृतिक विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य भी देख सकते हैं.