Dec 7, 2024, 05:33 PM IST
ये है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी! 7.5 करोड़ की संपत्ति और लग्जरी लाइफ
Raja Ram
दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो भीख मांगकर करोड़ों की संपत्ति बना चुके हैं.
मुंबई में एक ऐसा भिखारी है जिसकी कमाई जानकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
यह भिखारी रोजाना 10 से 12 घंटे भीख मांगता है, जिससे वह लाखों की कमाई करता है.
भिखारी के पास 7.5 करोड़ की संपत्ति, दो दुकानें, और एक आलीशान घर है.
वह अपनी पत्नी, दो बेटों और परिवार के साथ मुंबई के पॉश इलाके में रहता है.
54 वर्षीय भारत जैन को दुनिया का सबसे अमीर भिखारी माना जाता है.
भारत जैन मुंबई के CSMT और आजाद मैदान जैसे व्यस्त स्थानों पर भीख मांगते हैं.
पिछले 40 सालों से भारत जैन भीख मांग रहे हैं और यह उनके जीवन का हिस्सा बन गया.
उनके बेटे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े हैं और परिवार का स्टेशनरी बिजनेस संभालते हैं.
Next:
भारत के वो 10 लोकप्रिय राजनीतिक नारे जिनसे गूंज उठी राजनीति
Click To More..