Dec 4, 2024, 01:34 PM IST
दिल्ली की इन 5 जगहों पर ठंड में कम पैसों में लें पिकनिक का भरपूर मजा
Smita Mugdha
पूरे देश में दिल्ली की सर्दी मशहूर है, क्योंकि इस मौसम में शहर की रौनक ही अलग होती है.
दिल्ली में ठंड में खाने-पीने की चीजों के अलावा शहर के कई पिकनिक स्पॉट भी खूब गुलजार हो जाते हैं.
इन सार्वजनिक पिकनिक वाली जगहों पर आप बेहद कम पैसों में परिवार या दोस्तों के साथ एक पूरा दिन बिता सकते हैं.
दिल्ली के फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट की बात की जाए, तो इंडिया गेट आज भी लोगों के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है.
अगर आप कम पैसों में परिवार के साथ कहीं पिकनिक मनाना चाहते हैं, तो हौज खास विलेज जा सकते हैं.
यहां एक झील और पुराना किला है जहां जाड़े की धूप में घर के खाने-पीने की चीजों के साथ इंजॉय कर सकते हैं.
पिकनिक मनाने के लिए पुराना किला भी अच्छी जगह है. यहां आप बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं.
कनॉट प्लेस का सेंट्रल पार्क दिल्ली में पिकनिक मनाने के लिए हमेशा ही एक पसंदीदा जगह रही है.
दिल्ली की इन मशहूर जगहों में से कहीं न कहीं इस ठंड में जरूर जाएं और परिवार के साथ अच्छा समय बिताएं.
Next:
मेवाड़ सिटी पैलेस से जुड़ी 10 बड़ी बातें
Click To More..