ये हिल स्टेशन कम समय और कम बजट में घूमने के लिए काफी सही है.
यहां आपको पहाड़, हरियाली और झील देखने को मिलेंगे. जो आपके मन को मोह लेगी.
आप नैनीताल में नैनी झील घूम सकते हैं. यहां आपको ऊंची पहाड़ियां देखने को मिल जाएंगी. साथ ही आप यहां बोटिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
वहीं नैनी देवी का मंदिर नैनीताल की काफी फेमस जगहों में से एक है. इस मंदिर का निर्माण 15वीं शताब्दी में हुआ था. इतना ही नहीं इस मंदिर के पास पांडवों का गुफा भी है.
वहीं नैनीताल से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टिफिन टॉप घूमने के लिए काफी बेस्ट जगहों में से एक है.
नैनीताल जाने वाले लोग केव गार्डन, टाइगर केव, पैंथर केव, एप्स केव, बेट केव और फ्लाइंग फॉक्स केव घूमने जा सकते हैं.
नैनीताल जाने वाले लोग केव गार्डन, टाइगर केव, पैंथर केव, एप्स केव, बेट केव और फ्लाइंग फॉक्स केव घूमने जा सकते हैं.