Dec 16, 2024, 01:32 PM IST
दिल्ली की ये 8 जगह है PICNIC SPOT के लिए बेस्ट
Akanchha Singh
दिल्ली की ये 8 जगह है PICNIC SPOT के लिए बेस्ट
जहां आप परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं.
जब भी दिल्ली में पिकनिक की बात आती है नेहरू पार्क का जिक्र जरूर आता है. ये जगह जोर बाग मेट्रो के पास है.
इस लिस्ट में सुंदर नर्सरी का नाम भी शामिल है. इतना ही नहीं इसके पास में ही हुमायूं का मकबरा भी है.
पिकनिक के लिए लोधी गार्डन भी काफी फेमस है. यहां पर आप अपने परिवार के साथ आ सकते हैं. यहां आपको हरियाली और इमारतें देखने को मिलेगी.
वहीं इस लिस्ट में नेशनल जूलॉजिकल पार्क का नाम भी शामिल है. ये दिल्ली के पूराने किले के पास स्थित है.
गार्डन ऑफ 5 सेंसेज एक दम अपने नाम की तरह है. यहां आपको बाग-बगीचे देखने को मिल जाएंगे.
ओखला बर्ड सेंचुरी भी पिकनिक के लिए सबसे सही जगह है, यहां आपको अलग-अलग प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी.
असोला भट्टी वन्यजीव सेंचुरी अपने पेड़-पौधों के लिए काफी फेमस है. साथ ही आने के लिए आपको बदरपुर मेट्रो स्टेशन जाना होगा
वहीं महरौली पुरातत्व पार्क दिल्ली के पिकनिक स्पॉट में ही आता है. यहां आप मकबरा, बोट हाउस, लाल किटो किला राय पिथौरा जैसी बहुत सारी चीजें हैं
Next:
भारत के वो 10 लोकप्रिय राजनीतिक नारे जिनसे गूंज उठी राजनीति
Click To More..