Dec 9, 2024, 02:50 PM IST
इन 6 जानवरों को भारत में नहीं बनाया जा सकता पालतू, जानें वजह
Akanchha Singh
भारत में हर दूसरे घर में आपको पालतू जानवर दिख सकते हैं.
लेकिन कई ऐसे भी जानवर हैं, जिन्हें भारत में घर में पालने पर बैन है.
मगरमच्छ को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत घर में पालने पर मनाही है.
इसके साथ ही लाल पांडा को भी घर में पालने की मनाही है.
इसके साथ ही लाल पांडा को भी घर में पालने की मनाही है.
भारत में भालू को भी पालने पर प्रतिबंध है.
काले हिरण को भी घर में पालने से मनाही है भारत में.
यहां शेर को भी घर में पालने से मना किया जाता है.
Next:
क्यों लग्जरी घड़ियां होती हैं इतनी महंगी
Click To More..