Dec 9, 2024, 02:36 PM IST

क्यों लग्जरी घड़ियां होती हैं इतनी महंगी

Akanchha Singh

महंगी घड़ियां पहनना हर किसी का शौक होता है.

महंगी घड़ियों का ज्यादातर पैसा इसको लग्जरी बनाने में लगता है.

इसमें कई लोग ऐसे भी हैं जो घड़ियों में गोल्ड लगवाते हैं. इसमें जितना पैसा लगता है उतना घड़ी का दाम बढ़ जाता है.

इतना ही नहीं कई लोग घड़ी में हीरा भी लगवाते हैं.

अगर इसे सीधे शब्दों में कहें तो घड़ियां सोने, हीरे की वजह से महंगी हो जाती है.

बता दें कि इनकी मशीनरी में अधिक पैसा का खर्च नहीं आता है.

इतना ही नहीं लग्जरी घड़ियों को महंगा बनाने में डिजाइन और मैटेरियल का बहुत असर पड़ता है.

इतना ही नहीं लग्जरी घड़ियों को महंगा बनाने में डिजाइन और मैटेरियल का बहुत असर पड़ता है.

वहीं लग्जरी घड़ियों को बनाने का प्रोसेस काफी लंबा होता है.

लग्जरी घड़ी को स्विस घड़ी भी कहा जाता है.