Nov 28, 2024, 09:21 AM IST

लखनऊ की ये 6 जगह हैं रात में घूमने के लिए बेस्ट

Akanchha Singh

लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है.

यहां घूमने कई जगहें है, जहां आप रात में भी जा सकते हैं.

गोमती नदी के किनारे रात में  जा सकते हैं. यहां आप ठंडी हवा और रंग-बिरंगी लाइटों का आनंद ले सकते हैं.

Hajratganj Market में रात के समय काफी चमक-दमक रहती है. यहां आप अलग-अलग खानों का लुफ्त उठा सकते हैं.

Bada Imambara ऐतिहासिक स्थल है. यहां रात की जगमगाती खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी. 

Rumi Darwaza रोशनी से सजी एक ऐतिहासिक इमारत है. यह रात के समय काफी खूबसूरत जगह है.

Janeshwar Mishra Park इस पार्क में रात के समय चलना और यहां का शांति का आनंद लेना एक अलग ही अनुभव है.  

Food Trucks On Lucknow Zoo Road लखनऊ के ये जगह दोस्तों के साथ खाने और मस्ती करने के लिए परफेक्ट जगह है.