Mar 1, 2025, 01:31 PM IST
सपनों की दुनिया जैसी खूबसूरत हैं भारत की ये 7 जगहें
Raja Ram
इन जगहों पर जाकर ऐसा लगता है जैसे आप किसी और ही दुनिया में आ गए हों.
पैंगोंग लेक, लद्दाख. नीले पानी से भरी ये झील बर्फीले पहाड़ों के बीच जन्नत जैसी लगती है.
मीनाक्षी मंदिर, तमिलनाडु. रंग-बिरंगी नक्काशी और भव्य वास्तुकला इसे एक सपने जैसा बना देती है.
डल लेक, कश्मीर. तैरते हुए शिकारे और शांत पानी पर सूरज की किरणें – ये दृश्य किसी परीकथा जैसा लगता है.
संदकफू, पश्चिम बंगाल.यहां से दुनिया के चार सबसे ऊंचे हिमालयी पहाड़ एक साथ देख सकते हैं.
रन्न ऑफ कच्छ, गुजरात. चांदनी रात में सफेद रेगिस्तान का जादुई नजारा आपको कहीं और नहीं मिलेगा.
प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक शांति का प्रतीक, केदारनाथ भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
चेरापूंजी, मेघालय. यहां के जिंदा पुल और झरने इसे किसी स्वर्ग से कम नहीं बनाते.
ये जगहें आपको एक सपनों की सैर पर ले जाने के लिए तैयार हैं. कौन-सी जगह पर जाना चाहेंगे?
Next:
भारत के वो 5 सबसे कुख्यात डाकू जिनका नाम सुनते ही कांप उठते थे लोग
Click To More..