Feb 7, 2025, 01:21 PM IST

ये हैं भारत के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन

Raja Ram

क्या आप जानते हैं कि भारत में ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जहां हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं? इन स्टेशनों का न केवल ऐतिहासिक महत्व है बल्कि ये अपनी विशालता के लिए भी मशहूर हैं.

हावड़ा जंक्शन भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है, जो पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में स्थित इस स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं और यहां से प्रतिदिन 10 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं. इसकी स्थापना 1854 में हुई थी.

सियालदह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित है और पूर्वी भारत का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है. यहां कुल 21 प्लेटफॉर्म हैं और रोज़ाना 12 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं. इसकी स्थापना 1862 में हुई थी.

मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) भारत के सबसे ऐतिहासिक रेलवे स्टेशनों में से एक है. यह एक विश्व धरोहर स्थल है और मुंबई की लाइफलाइन माना जाता है. इस स्टेशन पर कुल 18 प्लेटफॉर्म हैं और प्रतिदिन लगभग 10 लाख यात्री यहां से सफर करते हैं

चेन्नई सेंट्रल दक्षिण भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, जो देश के विभिन्न हिस्सों को आपस में जोड़ता है. इस स्टेशन पर कुल 22 प्लेटफॉर्म हैं और यहां से प्रतिदिन लगभग 3.5 लाख यात्री सफर करते हैं. इसकी स्थापना 1873 में हुई थी.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भारत की राजधानी का सबसे बड़ा और व्यस्त रेलवे स्टेशन है. यहां कुल 16 प्लेटफॉर्म हैं और प्रतिदिन 5 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं. इसकी स्थापना 1956 में हुई थी और यह देश के कोने-कोने तक ट्रेनों की सुविधा प्रदान करता है.

भारत के ये 5 रेलवे स्टेशन न केवल अपने यात्री भार के कारण बड़े हैं, बल्कि देश की कनेक्टिविटी में अहम भूमिका निभाते हैं. ये स्टेशन भारतीय रेलवे की समृद्ध विरासत और आधुनिक यातायात प्रणाली का प्रतीक हैं.