Jan 22, 2025, 09:09 AM IST
भारत की पहली ट्रेन किन दो स्टेशनों के बीच चली थी
Raja Ram
यह सफर न केवल तकनीकी प्रगति का प्रतीक था, बल्कि देश की सामाजिक और आर्थिक संरचना में बदलाव लाने वाला साबित हुआ
इस ऐतिहासिक ट्रेन ने भारत की प्रगति का पहला कदम रखा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सफर कितनी दूर तक था?
कहां से कहां तक चला पहला सफर?
भारत की पहली ट्रेन ने मुंबई के बोरी बंदर (अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनल) से ठाणे तक का सफर तय किया.
यह ट्रेन 35 किलोमीटर की दूरी तय करके 3:35 बजे चली और 4:45 बजे ठाणे पहुंची.
इस ट्रेन को ब्रिटेन से लाए गए तीन इंजनों ने खींचा. यह तकनीक उस समय भारत के लिए नई थी.
इस ऐतिहासिक ट्रेन का निर्माण और संचालन ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे द्वारा किया गया था. यह भारत के रेलवे इतिहास की नींव थी.
Next:
यह ट्रेन भारत में करती है सबसे ज्यादा कमाई
Click To More..