Jan 9, 2025, 11:34 AM IST

यह ट्रेन भारत में करती है सबसे ज्यादा कमाई

Raja Ram

भारत की रेलवे प्रीमियम ट्रेनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन का नाम जानिए, जो सुविधाओं और स्पीड में भी बेहतरीन है. 

भारतीय रेलवे की कई प्रीमियम ट्रेनें यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं और तेज यात्रा का अनुभव देती हैं. 

इन ट्रेनों की स्पीड और आराम के कारण ये ट्रेने बहुत प्रसिद्ध हैं.

ये ट्रेन न केवल अपनी स्पीड और सुविधाओं के लिए जानी जाती है, बल्कि अपनी कमाई के मामले में भी बहुत आगे है.

अगर हम कमाई की बात करें तो बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस (22692 – 22692) सबसे ऊपर है. इस ट्रेन ने 2022-23 में 1,76,06,66,339 रुपये की कमाई की.

सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (12313 – 12314) का नाम कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर आता है. इस ट्रेन ने 2022-23 में 1,28,81,69,274 रुपये की कमाई की.

डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर है. इस ट्रेन ने भी शानदार कमाई की है, जो रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है.

इन प्रीमियम ट्रेनों की बढ़ती कमाई भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह रेलवे के लिए एक शानदार राजस्व स्रोत साबित हो रही हैं.