Apr 23, 2025, 01:00 PM IST

ये हैं भारत के 5 सबसे खूबसूरत हनीमून स्पॉट्स

Raja Ram

शादी के बाद हनीमून हर कपल के लिए खास होता है. भारत में कई रोमांटिक डेस्टिनेशंस हैं जो आपके इस सफर को यादगार बना सकते हैं. 

भारत में बर्फीली वादियों से लेकर समुद्री किनारों तक, हर स्वाद और मौसम के लिए हनीमून स्पॉट मौजूद हैं. 

बर्फ से ढकी पहाड़ियां, लकड़ी के पुराने बंगले और शांत माहौल. शिमला हनीमून कपल्स के लिए परफेक्ट रोमांटिक गेटअवे है.

झीलों का शहर उदयपुर अपने शाही महलों और रॉयल वाइब्स के कारण रोमांटिक डेस्टिनेशन की लिस्ट में टॉप पर आता है.

एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए मनाली एक शानदार विकल्प है, जहां आप स्नो एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं.

क्रिस्टल क्लियर वॉटर, व्हाइट सैंड बीच और प्राइवेट रिसॉर्ट्स, अंडमान का हर कोना रोमांस से भरपूर है.

चाय के बागानों से घिरा हुआ मुन्नार, सुकून और हरियाली से भरा रोमांटिक अनुभव देता है.