Mar 18, 2024, 10:59 AM IST

सांप के जहर से बनती हैं ये दवाएं, बचाती हैं लाखों की जान

Nilesh

भारत में सांप की सबसे ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें कई जहरीले सांप भी होते हैं

आमतौर पर जहरीले सांपों के काट लेने पर इंसानों की जान बच पाना बहुत मुश्किल हो जाता है

भारत में सरकारी अनुमति से कुछ सांपों को पकड़ा जाता है उनका जहर निकाला जाता है

दुनिया के हर देश में सांपों के जहर से कई तरह की दवाएं बनाई जाती हैं

सांपों के जहर से बनने वाली दवाएं दिल के दौरे, स्ट्रोक, पार्किंसन और अल्जाइमर में काम आती हैं

हाई बीपी को कंट्रोल करने वाली दवा Captoril को भी सांप के जहर से बनाया जाता है

Prialt दवा को सांप के जहर से बनती है जिसका इस्तेमाल गंभीर दर्द के निवारक के रूप में होता है

टाइप 2 डाइबिटीज के मरीजों को दी जाने वाले दवा Byetta भी सांप के जहर से बनती है

सांप के जहर में पाए जाने वाले कई तत्व लाइफ सेविंग मेडिसिन बनाने में काम आते हैं