हम बात बंगाल टाइगर या रॉयल बंगाल टाइगर की कर रहे हैं, जो पैंथेरा टाइग्रिस टाइग्रिस की एक उप-प्रजाति है.
ये टाइगर आज के समय में सबसे बड़े जंगली टाइगरों में से एक है.
एक अनुमान के मुताबिक ये लगभग 12,000 से 16,500 सालों से भारतीय उपमहाद्वीप में मौजूद है.
माना जाता है कि 19वीं सदी की शुरुआत तक ये सिंधु नदी घाटी, लगभग पूरा भारत , पश्चिमी पाकिस्तान , दक्षिणी नेपाल , बांग्लादेश और भूटान और तिब्बत तक मौजूद हुआ करता था.
आज के समय में ये केवल भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और तिब्बत में मौजूद है.
बंगाल टाइगर का शरीर पीले से हल्के नारंगी रंग का होता है, जिसमें गहरे भूरे से काले रंग की धारियां होती हैं.
इस बाघ की खोपड़ी की सबसे बड़ी लंबाई नर में 351 मिमी यानी 13.8 इंच और मादा में 293 मिमी यानी 11.5 इंच की होती है.