May 3, 2025, 01:05 PM IST
भारत के इस शहर को कहते हैं ब्लू सिटी
Raja Ram
क्या आपने कभी ऐसे शहर के बारे में सुना है जहां ज्यादातर घर नीले रंग में रंगे हों? यह शहर अपनी खास रंगत के लिए मशहूर है.
राजस्थान में बसा यह ऐतिहासिक शहर अपनी खूबसूरती और स्थापत्य के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.
यहां की संकरी गलियां, नीले मकान और पारंपरिक हवेलियां इसे बेहद अनोखा बनाते हैं.
इस शहर की पहचान ना सिर्फ इसके रंग से है, बल्कि इसके किले, संस्कृति और खानपान भी खास हैं.
घूमने के शौकीनों के लिए यह शहर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जो इतिहास और खूबसूरती का संगम है.
‘ब्लू सिटी’ का नाम है जोधपुर, जिसे नीले शहर के नाम से जाना जाता है.
जोधपुर का मेहरानगढ़ किला, नीले घरों की गलियां और राजस्थानी संस्कृति हर पर्यटक को मोहित कर लेती हैं.
अगर आप भारत में एक रंग-बिरे और ऐतिहासिक अनुभव चाहते हैं, तो जोधपुर जरूर घूमिए.
Next:
कौन है डाकुओं की आराध्य कुलदेवी?
Click To More..