Dec 11, 2024, 02:38 PM IST

बिहार के इस शहर में मौजूद है एक या दो नहीं बल्कि चार हिल स्टेशन

Akanchha Singh

ठंड में लोगों को पहाड़ और बर्फबारी देखने का बहुत मन होता है.

ठंड में लोगों को पहाड़ और बर्फबारी देखने का बहुत मन होता है.

लेकिन आज हम आपको बिहार की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है.

इन जगहों को देखकर आपने मन में शिमला मनाली का नाम भी नहीं आएगा.

प्राग बोधि जो की बिहार के गया में है. इसे डुंगेश्वरी पहाड़ी के नाम से भी जाना जाता है. ये जगह अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है. 

ब्रह्मजुनी जो की बिहार के गया में ही है. ये जगह ऐतिहासिक मंदिरों के लिए जानी जाती है. इतना नहीं यहां आपको शांति मिलेगी. 

गुरपा पीक भी बिहार में है. यह जगह हिंदू मंदिरों के लिए जाना जाता है. इस जगह को बुद्ध के उत्तराधिकारी महाकश्यप की प्रतीक्षा के लिए भी जाना जाता है.  

प्रेतशिला पहाड़ी बिहार के गया में है. ये जगह ब्रह्मा झील के लिए काफी फेमस है. यहां हर साल सैकड़ों तीर्थयात्री आते हैं.