May 18, 2024, 12:29 PM IST

क्रांतिकारी थी ये तवायफ, आजादी की लड़ाई लड़ने वालों की करती थी मदद

Smita Mugdha

तवायफों के कोठे पर गीत-संगीत के साथ महफिल और मुजरे की बात तो हम सब जानते हैं. 

क्या आप जानते हैं कि तवायफों के कोठे पर इसके अलावा भी बहुत कुछ होता था, जिसकी चर्चा इतिहास में कम ही होती है. 

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी कई तवायफों ने हिस्सा लिया था और उन्होंने क्रांतिकारियों की काफी मदद की थी. 

ऐसी  ही एक मशहूर तवायफ जेद्दनबाई हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वह क्रांतिकारियों की मददगार थीं. 

उनके कोठे पर बहुत सारे क्रांतिकारियों को छुपने के लिए सुरक्षित जगह मिलती थी और वह उनके लिए भोजन और पैसों की व्यवस्था भी करती थीं. 

जेद्दनबाई क्रांतिकारियों की मदद करती हैं, इस बारे में कई अंग्रेज अधिकारी जानते थे.

यही वजह है कि उनके कोठे पर अंग्रेजों ने कई बार छापे मारे, लेकिन इन सबसे जेद्दनबाई का हौसला नहीं डगमगाया. 

जेद्दनबाई ने क्रांतिकारियों के लिए भोजन बनाकर भेजने से लेकर अंग्रेजों से जुटाई सूचनाएं भी उन तक पहुंचाने का काम किया था.

जेद्दनबाई की ही तरह कई और तवायफों ने भी भारत की आजादी में अपनी बड़ी भूमिका निभाई थी.