Dec 29, 2024, 01:44 PM IST

इस अत्याचारी मुगल बादशाह ने हिंदुओं पर लगाई थी ये 5 पाबंदियां

Smita Mugdha

मुगल शासकों में सबसे ज्यादा क्रूर और हिंदुओं को प्रताड़ित करने वाला बादशाह औरंगजेब को माना जाता है.

औरंगजेब ने हिंदुओं पर खूब अत्याचार किए थे और उनके उत्पीड़न के लिए कई तरह की पाबंदियां भी लगाई थीं. 

हिंदुओं को प्रताड़ित करने के लिए औरंगजेब की ओर से लगाई पाबंदियों और सख्त नियमों के बारे में यहां जानें. 

औरंगज़ेब ने 1668 ईस्वी में हिन्दू त्योहारों पर रोक लगा दी थी. इसमें होली-दीवाली जैसे सभी त्योहार शामिल हैं. 

1699 ईस्वी में उसने मंदिरों को तोड़ने का आदेश दिया था. इसमें काशी विश्वनाथ और मथुरा का मंदिर भी शामिल है.

औरंगज़ेब ने ब्रज में आने वाले हिंदू तीर्थयात्रियों पर भारी कर लगाने का आदेश दिया था.

औरंगजेब ने हिंदुओं के ऊपर जजिया कर लगाया था. अकबर ने इस कर को समाप्त कर दिया था.

औरंगज़ेब ने हिंदुओं के तीज-त्योहार के मौके पर सार्वजनिक गाना-बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया था.

औरंगजेब ने भांग की खेती पर रोक लगाई थी. इसके अलावा, किसी तरह के नशीले पदार्थों को बनाने-खरीदने पर भी रोक लगाई थी.