Apr 9, 2025, 08:00 AM IST
भारत का वो खतरनाक डाकू जिसके नाम से कांपता था पूरा इलाका
Raja Ram
चंबल की बीहड़ों में एक ऐसा नाम था, जिसकी धमक से पूरा इलाका कांप उठता था.
वह डकैत जिसने अपनी दरिंदगी से पुलिस प्रशासन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया.
उसके नाम से गांवों के लोग घरों में दुबक जाते थे और पुलिस भी उसका नाम लेने से घबराती थी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह खूंखार डकैत अंत में एक भावुक इंसान बन गया?
यह कहानी है पंडित लोकमन उर्फ लुक्का की, जो डकैत मानसिंह गैंग में सेनापति की तरह काम करता था.
1955 में मानसिंह के बाद लोकमन गैंग का सरदार बना और पूरे चंबल में उसकी दहशत थी.
लेकिन बेटों की मौत ने उसे अंदर से तोड़ दिया और 1960 में आचार्य विनोबा भावे के सामने उसने बंदूक डाल दी.
(Disclaimer: यहां दी गई तस्वीरें केवल प्रतीकात्मक उद्देश्य से दर्शाई गई हैं).
Next:
भारत के वो 5 सबसे कुख्यात डाकू जिनका नाम सुनते ही कांप उठते थे लोग
Click To More..