Jan 21, 2025, 06:47 PM IST
क्या आप ऐसे शहर की तलाश में हैं जहां रोमांच और प्राकृतिक सुंदरता दोनों मिलें? यह जगह आपकी हर उम्मीद पर खरी उतरेगी.
यहां बहती गंगा का आपके एडवेंचर के जुनून को नया आयाम देगा. सफेद पानी की लहरों से टकराना एक यादगार अनुभव है.
मोहान चट्टी में स्थित यह बंजी जंपिंग साइट आपके साहस को चुनौती देती है. क्या आप 83 मीटर की ऊंचाई से कूदने का साहस रखते हैं?
यहां के हरे-भरे पहाड़ न सिर्फ चुनौतीपूर्ण ट्रेकिंग रूट्स देते हैं, बल्कि हिमालय की बर्फीली चोटियों का अद्भुत नज़ारा भी.
गंगा किनारे तारे भरी रातों के नीचे कैंपिंग करना सुकून और रोमांच का एक अनोखा अनुभव देता है.
'योग की राजधानी' के नाम से मशहूर यह शहर मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन पाने का एक बेहतरीन स्थान है.