Aug 25, 2024, 01:39 PM IST

10 बीवियों और 350 दासियों के लिए कैसे समय निकालते थे ये राजा

Aditya Prakash

आजादी से पहले देश में राजा महाराजाओं का राज था. वे पूरी शानोशौकत के साथ रहते थे. 

उस दौर में तत्कालीन पटियाला रियासत के महाराजा भूपिंदर सिंह सभी भारतीय राजघरानों में सबसे अधिक शाहखर्च थे. 

उस जमाने में यूं तो राजाओं के पास अथाह वैभव था, लेकिन महाराजा पटियाला का कोई मुकाबला नहीं था. 

लैरी कोलिन्स और डोमिनिक लेपिएरे ने अपनी किताब फ्रीडम एट मिडनाइट में लिखा है, 'महाराजा भूपिंदर सिंह बड़े शौकीन इंसान थे.'

वो कथित तौर पर 350 दासियों को रखने और 88 बच्चों के पिता बनने के लिए लिए भी मशहूर थे.

उनकी दस रानियों में राजमाता विमला कौर उनकी पसंदीदा पत्नी थीं.

महराजा के बारे में जेम्स शेरवुड ने लिखा कि 'महाराजा अपने हरम से अपनी दासियों को नियमित रूप से स्विमिंग पूल के आसपास रखते थे. ताकि वह तैरते वक्त व्हिस्की पीते हुए उन्हें दुलार कर सकें.'

जानकारों के मुताबिक उसी दौरान वो अपनी सभी दासियों को बारी बारी से समय देते थे. 

बाकी रानियों को महराज बेहद प्यार करते थे, महल में सभी रानियों के साथ रोज ही समय व्यतित करते थे.  (Disclaimer: सभी सलाइड्स की तसवीरें AI जेनरेटेड हैं)