Jul 30, 2024, 12:19 AM IST

शराब में डूबी रहती थी ये मुगल शहजादी

Aditya Prakash

मुगल बादशाहों को अक्सर शराब पीना पसंद था लेकिन एक शहजादी भी ऐसी थी जिन्हें बादशाहों की तरह शराब पीना काफी पसंद था.

मुगल काल में शराब का काफी जलन था, बादशाहों को जाम फरमाना बेहद पसंद था.

मुगल काल में एक शहजादी भी ऐसी थी जिसे बादशाहों की तरह शराब पीने का शौक था.

इस शहजादी का नाम जहांआरा था. जहांआरा असल में बादशाह शाहजहां और बेगम मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी थी.

कहा जाता है कि जहांआरा शाहजहां की सबसे पसंदीदा बेटी थी, और वो सल्तनत की सबसे ताकतवर महिला थी.

औरंगजेब को भी अपनी बहन जहांआरा का शातिर दिमाग और राज चलाने का बेहतरीन तरीका बेहद भाता था.

जहांआरा को शराब की ऐसी लत लग गई थी कि वो पूरे समय शराब में डूबी रहती थी. 

मुगलिया सल्तनत में महिला होकर भी वो दिन रात शराब पीती थी, लेकिन इससे किसी को भी कोई दिक्कत नहीं थी.

शाही भोज का सभी खाना जहांआरा की नजरों से होकर गुजरता था, वो हाथ में शराब पकड़े अपना काम बखूबी अंदाज में करती थी.