Nov 30, 2024, 08:46 AM IST

गजरा का दीवाना था ये हिंदू शासक, बनवाया था दूसरा ताजमहल

Smita Mugdha

प्यार-मोहब्बत की कई कहानियां हमने सुनी और देखी हैं, जहां प्रेमियों ने प्रेमिकाओं के लिए महल बनवाए.  

अपनी बेगम मुमताज महल के लिए बादशाह शाहजहां ने दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत ताजमहल बनाया. 

ऐसे ही एक राजा धौलपुर के रहे जिन्होंने अपनी प्रेमिका के लिए एक खूबसूरत इमारत का निर्माण कराया था. 

महाराजा भगवंत सिंह को अपने राज के अधिकारी सैयद मुहम्मद की खूबसूरत बेटी गजरा से बहुत प्रेम हो गया था.

महाराजा भगवंत सिंह ने अपनी प्रेयसी गजरा के लिए एक मकबरा बनाया और आज भी यह मकबरा देखने लोग आते हैं.

यह इमारत आज धौलपुर में 'गजरा का मकबरा' के नाम से प्रसिद्ध है, जो उन्होंने अपनी प्रेमिका की याद में बनाया था.

इस मकबरे पर आगरा के मशहूर ताजमहल की छाप देखने को मिलती है, स्थापत्य ताजमहल से काफी प्रभावित है.

धौलपुर में इस मकबरे के अलावा काफी खूबसूरत महल भी है जिसे देखने विदेशों से भी लोग आते हैं.

राजस्थान के मशहूर शहरों में से एक धौलपुर में भी कई ऐतिहासिक महत्व की इमारतें हैं.