Jun 29, 2025, 09:25 PM IST

भारत की 5 सबसे खतरनाक कमांडो फोर्सेस, जिन्हें देखते ही दुश्मन कांप उठता है

Raja Ram

भारत की सुरक्षा में कुछ खास कमांडो फोर्सेस ऐसी हैं जो अपने अदम्य साहस और घातक अभियानों के लिए जानी जाती हैं. 

इन कमांडो यूनिट्स को खास मिशनों के लिए तैयार किया गया है, जिनमें आतंकवाद, समुद्री खतरे और छिपे दुश्मनों का सफाया शामिल है.

NSG - ब्लैक कैट कमांडो. 1984 में बनी ये यूनिट आतंकी हमलों को नाकाम करने के लिए तैयार की गई थी. 26/11 मुंबई हमले में इनकी भूमिका ऐतिहासिक रही. 

मरीन कमांडो. भारतीय नौसेना के यह स्पेशल कमांडो पानी, जमीन और हवा. तीनों मोर्चों पर ऑपरेशन कर सकते हैं। समुद्री सीमा के रक्षक कहलाते हैं. 

पैरा स्पेशल फोर्स. भारतीय सेना की यह फोर्स सबसे कठिन ट्रेनिंग से गुजरती है. कश्मीर और बॉर्डर पर आतंकवाद विरोधी अभियानों में इनकी अहम भूमिका होती है. 

COBRA. CRPF की यह यूनिट नक्सल प्रभावित इलाकों में दुश्मनों का खौफ है. जंगलों में लड़ाई में माहिर, तेज रफ्तार ऑपरेशन इनकी पहचान है. 

गरुड़ कमांडो फोर्सेस. यह भारतीय वायुसेना की सबसे स्पेशल फोर्स यूनिट है. हवाई हमलों और संकट के समय के लिए तैनात की जाती है. एयरबेस की सुरक्षा करना भी इनकी जिम्मेदारी होती है.