Jun 28, 2025, 09:17 PM IST

मेकअप करना क्यों है जरूरी? जानें क्या हैं इसके 5 फायदे

Raja Ram

अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि आखिर मेकअप करना जरूरी है क्या? इतना मेकअप कौन करता है? 

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ये इतना जरूरी क्यों है?

मेकअप न सिर्फ सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि आत्मविश्वास, स्किनकेयर, मूड और पर्सनल ग्रूमिंग में भी अहम भूमिका निभाता है.

मेकअप हटाने की आदत के चलते लोग स्किन को साफ और हाइड्रेटेड रखना सीख जाते हैं. 

जब चेहरे के दाग-धब्बे मेकअप से छिपते हैं, तो आत्मविश्वास में जबरदस्त इजाफा होता है. 

मेकअप अच्छी पर्सनैलिटी और संजीदगी का प्रतीक है. यह आपकी ग्रूमिंग का अहम हिस्सा बन चुका है.

फाउंडेशन, प्राइमर और सनस्क्रीन जैसे मेकअप प्रोडक्ट्स स्किन को प्रदूषण और यूवी किरणों से बचाते हैं.

अपना पसंदीदा मेकअप लगाने से मूड फ्रेश होता है और अंदर से पॉजिटिव फीलिंग आती है. 

मेकअप आत्म-अभिव्यक्ति, आत्म-संवर्द्धन और आत्मविश्वास का जरिया है. यह अब एक जरूरत है.