Apr 12, 2024, 07:11 PM IST

ये हैं भारत की 5 सबसे बड़ी नदी, चौथी का अंदाजा नहीं होगा आपको 

Smita Mugdha

भारत में सैकड़ों छोटी-बड़ी नदियां हैं. आइए जानते हैं देश की 5 सबसे बड़ी नदियों के बारे में.

सिंधु भारत में बहने वाली सबसे लंबी नदी है, लेकिन यह भारत के छोटे से हिस्से लेह-लद्दाख  से होकर गुजरती है.

इसका उद्गम स्थल, तिब्बत के मानसरोवर के निकट सिन-का-बाब नामक जलधारा है और अरब सागर में जाकर गिरती है.

ब्रह्मपुत्र नदी भी लगभग 2900 किमी. लंबी है और इसका उद्गम स्थल तिब्बत में है. 

ब्रह्मपुत्र में धनसिरी, कोलोंग जैसी सहायक नदियां मिलती हैं और यह बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है. 

भारत की तीसरी सबसे बड़ी नदी गंगा है, जिसकी लंबाई लगभग  2525 किमी. के करीब है. 

गंगा का उद्गम स्थल उत्तराखंड में गंगोत्री है और यह बंगाल में बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाती है. 

पश्चिमी घाट में त्रयंबक पहाड़ी से गोदावरी नदी निकलती है, जो भारत की चौथी (1465 किमी.) सबसे बड़ी नदी है. 

पश्चिमी घाट के पर्वत महाबलेश्वर से निकलने वाली कृष्णा भारत की पांचवीं सबसे बड़ी नदी (1400) है.