Jan 4, 2025, 01:20 PM IST

 भारत के इस रेलवे स्टेशन से विदेश के लिए जाती है ट्रेन 

Akanchha Singh

 पाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश जैसे देशों के साथ भारत सीमा साझा करता है.

 लेकिन क्या आपको पता है इनमें से कुछ देश में आप ट्रेन से भी जा सकते हैं.

 आज आपको उन रेलवे स्टेशनों के बारे में बताएंगे जहां से आप दूसरे देशों के लिए जा सकते हैं.

 आज आपको उन रेलवे स्टेशनों के बारे में बताएंगे जहां से आप दूसरे देशों के लिए जा सकते हैं.

 पेट्रापोल रेलवे स्टेशन पश्चीम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में स्थित है. ये भारत बांग्लादेश सीमा के पास है.

 बता दें कि कोलकता से बांग्लादेश जाने के लिए आपको बंधन एक्सप्रेस लेने की जरूरत पड़ेगी.

इस ट्रेन के लिए आपको वीजा पासपोर्ट की जरूरत होगी.

हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन बांग्लादेश सीमा से 4.5 किमी दूरी पर है. इतना ही नहीं ये स्टेशन एक ट्राजिट पॉइंट की तरह इस्तेमाल होता है.

सिंघाबाद रेलवे स्टेशन बंगाल के मालदा जिले में है. यहां से पुराने मालदा स्टेशन से सिंघाबाद रेलवे स्टेशन के लिए एक हरी पैसेंजर ट्रेन चलती है.

जयनगर रेलवे स्टेशन बिहार के मधुबनी में स्थित है. ये रेलवे स्टेशन भारत और नेपाल सीमा के पास में है. यहां से पड़ोसी देश में केवल 4 किमी की ही दूरी है.

राधिकापुर रेलवे स्टेशन जीरो प्वाइंट रेवले स्टेशन है. ये भारते- बांग्लादेश सीमा पर ट्रांजिट स्टेशन के रूप में कार्य करता है.