Nov 26, 2023, 10:20 PM IST

मजदूरों को बाहर निकालने के लिए ये है NDRF का बेस्ट प्लान

DNA WEB DESK

दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिक बाहर निकले की उम्मीद लगाए हैं.

उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर बार मशीन के आगे बाधा आ रही है.

आइए हम आपको बताते हैं कि मजदूरों को बाहर निकालने के लिए NDRF का बेस्ट प्लान क्या है. 

NDRF का प्लान है कि पाइप में व्हील स्ट्रेचर भेजकर मजदूरों को बाहर निकाला जाए.

रेस्क्यू के 12वें दिन यानी गुरुवार को ड्रिलिंग के दौरान प्लेटफॉर्म और पाइप में प्रॉब्लम आई थी, जिसे आज सुधार लिया गया है.

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के सदस्य ले. जनरल (रि.) सय्यद अता हसनैन ने बताया कि यह बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन है.

  अता हसनैन ने कहा कि गैस कटर से उन्हें काटकर आगे बढ़ने के क्रम में आखिरी पाइप में एक बैंड आ गया है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में ऑगर मशीन अंदर नहीं जा पा रही है. इसके बाद उस पाइप को काटना पड़ा.

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में फंसे मजदूरों से टेलीफोन पर बात की ताकि उन्हें हौसला दिया जा सके.