Jul 11, 2024, 07:22 PM IST

Ayodhya से भी बड़ा यहां बन रहा है Ram Mandir

Sumit Tiwari

अयोध्या में प्रभु राम का भव्य और दिव्य मंदिर बना हुआ है. जिसका निर्माण कार्य जारी है. 

लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया का सबसे बड़ा और भव्य राम मंदिर कहा बन रहा है.  

ये मंदिर अयोध्या के राम मंदिर से 5 गुना बड़े आकार का होने वाला है. 

दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर बिहार के चंपारण में बन रहा है. इस मंदिर में 108 फीट ऊंचे पांच शिखर होंगे. 

चंपारण में बन रहे इस मंदिर का नाम विराट रामायण मंदिर है. इसका अयोध्या से भी कनेक्शन है. 

विराट रामायण मंदिर का निर्माण तीन मंजिला होना है. ये मंदिर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा. 

इतना ही नहीं इस मंदिर में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग का भी निर्माण हो रहा है.

यह मंदिर सवा सौ एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है. मंदिर का क्षेत्रफल 3.67 लाख वर्गफुट होगा. 

जब मंदिर पूरी तरह तैयार हो जाएगा तो अयोध्या से जनकपुर की ओर जाते वक्त इसका दृश्य दिखाई देगा.