Oct 28, 2024, 10:14 PM IST
मोमोज था कि क्या? एक की मौत, 50 बीमार, मेयोनीज और चटनी पर उठ रहे सवाल
Meena Prajapati
हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के बंजारा हिल्स में एक महिला की मौत हो गई है.
ठेले से मोमोज खाने से एक महिला की मौत समेत 50 लोग बीमार हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोमवार को इस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मोमोज बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
31 साल की रेशमा बेगम, उनके बच्चे और सांगदकुता बस्ती के कई लोगों ने शुक्रवार को मोमोज खाए थे.
अगले दिन उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. एक महिला की मौत हो गई.
अधिकारी इस बात का संदेह जता रहे हैं कि मोमोज के अलावा मेयोनीज और चटनी के कारण भी खाना खराब हो सकता है.
पुलिस के अनुसार जिस फूड स्टॉल से मोमोज खाए गए तो वहां से भी सैंपल उठाए गए हैं.
इस बारे में सिविक एजेंसियों को जांच करने और अन्य फूड स्टॉल की निगरानी करने का आग्रह किया गया है.
पुलिस के अनुसार जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Next:
खूब खाते हैं मैदे से बनी चीजें तो हो जाएं सतर्क, झेलने पड़ सकते हैं 5 नुकसान
Click To More..